ब्लॉगिंग क्या है?
What is blogging?
ब्लॉगिंग किसी भी विषय पर लिखने की एक कला है, ब्लॉग/आर्टिकल/लेख/आलेख ये सभी एक दूसरे के पर्याय हैं, सभी का मतलब एक ही होता है। ब्लॉगिंग/Blogging के माध्यम से आप अपने ज्ञान को लोगो तक पहुंचा सकते हैं। आप ब्लॉगिंग किसी भी विषय पर किसी भी भाषा में कर सकते हैं, बशर्तें की आपको उस विषय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो। ब्लॉगिंग का काम आप अपने घर बैठकर ही कर सकते हैं, इसमें आपको उस किसी भी विषय के बारे में लिखना होता है, बेशक वो किसी भी विषय-वस्तु से ताल्लुक रखता हो। इसे आप अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन पब्लिश कर लोगों तक पहुंचा सकते हैं। जो आप अभी पढ़ रहे हैं ब्लॉग/आर्टिकल है। आप ब्लॉगिंग में अच्छा करियर बनाने के साथ-साथ खूब पैसा भी कमा सकते हैं। एक अच्छा ब्लॉगर/Bllogger महीने में इस तरिके से 50 हज़ार से एक लाख रूपये महीना तक कमा सकता है। अगर आप इंग्लिश में ब्लॉगिंग करते हैं तो आप और भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
कैसे कमा सकते हैं ब्लॉगिंग से पैसा?
How to earn money with blogging?
दोस्तों आजकल इंटरनेट और तकनिकी का जमाना है, जब भी हमारे पास कोई प्रॉब्लम आती है किसी भी विषय को लेकर और हमारे आस-पास भी इस समस्या के समाधान के लिए कोई मौजूद नहीं होता, तब हम इंटरनेट की मदद लेते हैं उस जानकारी को पाने के लिए, जैसी ही हम इंटरनेट पर Google Search में अपना सवाल डालते हैं, हमारे सामने उस सवाल के बहुत से लोगो या बहुत सी वेबसइटों द्वारा सुझाये गए जवाब होते हैं। जब आप किसी एक साइट को खोलते हैं जिसमे आपके सवाल का जवाब होता है, वो सवाल का जवाब भी आपको किसी ब्लॉगर द्वारा अपनी ब्लॉग साइट पर पोस्ट किया हुआ होता है। जब वो साइट ओपन हो जाती है, आप अपना जवाब पढ़ रहे होते हैं, तो साथ ही उस वेबसाइट पर कुछ Advertisement चल रही होती है, इन्ही Advertisement का पैसा उस ब्लॉगर को मिलता है जिसने ये आर्टिकल या ब्लॉग लिखा होता है। जितना ज्यादा ट्रैफिक उस वेबसाइट पर होगा पैसा भी उतना ज्यादा मिलता जायेगा।
ब्लॉगिंग करते वक़्त आपको क्या सावधानियां रखनी चाहिए?
Precautions while blogging.
- ब्लॉगिंग करने से पहले तय करलें की आपको किस विषय पर अपना ब्लॉग लिखना है।
- हमेशा सही विषय का चुनाव करें, जिसको लोग ज्यादा सर्च करते हो।
- किसी दूसरे का या कहीं और से मटेरियल कॉपी-पेस्ट न करें, अन्यथा आपका आर्टिकल रैंकिंग में नहीं आएगा।
- उचित Keywords का चुनाव करें ताकि पोस्ट जल्द रैंकिंग करें सर्च कंसोल में।
- ब्लॉग का description सही चुने, ताकि देखते ही पढ़ने का मन करे।
- ब्लॉग में Labels और Anchor text सही और उपयुक्त लगाएं।
- अपने ब्लॉग के टाइटल में Permalink text जरूर डालें।
- ब्लॉगिंग उसी विषय पर करें जिसका आपको पूर्ण ज्ञान हो।
- ब्लॉगिंग करने से पहले उस विषय पर होम वर्क जरूर करलें।
नोट : ब्लॉगिंग करने के लिए आपकी कोई ब्लॉगिंग वेबसाइट होनी चाहिए इंटरनेट पर, इसे आप फ्री में भी और डोमेन खरीदकर भी बना सकते हैं।
No comments:
Post a Comment