कंप्यूटर/Computer, मोबाइल/Mobile और इंटरनेट/Internet के बारे में अगर आपको सही ज्ञान है तो आप इन सब के माध्यम से लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं। आजकल की युवा पीढ़ी ज्यादातर अपना समय फेसबुक ओर यूट्यूब पर बिताती है, चाहे वो यूट्यूब/YouTube पर मनोरंजन वीडियो देखते हो या किसी भी प्रकार की शिक्षा या जानकारी से संबंधित वीडियो देखते हो। कहने का मतलब ये है है कि वो यूट्यूब/YouTube पर वीडियो जरूर देखते हैं। आपके द्वारा देखे जाने वाले उन्ही यूट्यूब/YouTube वीडियो से यूट्यूब/YouTube खुद ओर यूट्यूब क्रिएटर/Creator जिन्होंने वो वीडियो बनाया है, बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं। आजकल फेसबुक/Facebook पर भी ऐसा ही है, लोग वीडियोस देखते हैं और उनके क्रिएटर वीडियो से पैसा कमाते हैं। यहां पर में ये स्पष्ट कर देना चाहूंगा कि यूट्यूब/YouTube के वीडियोस से बहुत ज्यादा कमाई होती है।
अगर आप मे किसी भी प्रकार का टैलेंट है, ओर वो आप लोगों तक ले जाना चाहते हैं। यूट्यूब/YouTube आपके सभी टैलेंट का सम्मान करता है, आप यहां पर वीडियो क्रिएटर बनकर लाखों रुपये कम सकते हैं, अगर आप कुछ बनाना जानते हैं तो आप उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब/YouTube पर उसे अपलोड कर उसे लोगों तक पहुंचाकर पैसा कमा सकते हैं। यहां में आपको एक बात और बता दूं कि आपको ऐसा करने से पहले यूट्यूब/YouTube पर खुद का एक चैनल बनाना होता है, ओर उसे Google Advance से मोनेटाइज/Monetize करवाना होता है, तभी आपके वीडियो पर Advertisement आएंगी ओर आप पैसा कमा पाएंगे।
दूसरी तरफ आप अगर चैनल नहीं बनाना चाहते है, तो कोई बात नही हम आपको अच्छा खासा पैसा कमाने का एक ओर जरिया बता देते हैं। अगर आपमे लिखने का गुण है, या आप किसी भी विषय पर लेख/Article लिख सकते हैं तो भी आप बहुत पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो आप किसी भी भाषा मे लिख सकते हैं, लेकिन अगर आप English में लिखेंगे तो आपको बहुत जल्दी ओर बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है, क्योंकि इंग्लिश/English को पूरे विश्व मे पढ़ा जाता है, ओर जितने ज्यादा लोग आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा हो सकती है।
इसे शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले कोई भी एक वेबसाइट/Website बनानी होगी, या आप इसे कहीं से बनवा भी सकते हैं, इसके बाद आपको इस पर खुद से लिखित कुछ आर्टिकल पब्लिश/Publish करने होंगे, इन आर्टिकल के माध्यम से पैसा कमाने के लिए भी आपको Google Adsanse से अप्रूवल लेना होगा, जैसे ही आपको अप्रूवल मिल जाएगा आपके आर्टिकल पर आप Advertisement लगा सकेंगे और पैसा कमा सकेंगे।
मैं आपको ये भी बता दूं कि मैं इन दोनों तरीकों से पैसे कमा रहा हूँ, मेरा यूट्यूब पर एक चैनल भी है, जहां पर में 3D कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बच्चों को सिखाता हूँ, ओर घर के नक्शे की डिज़ाइन की वीडियो भी डालता हूँ। दूसरी ओर मेरी एक वेबसाइट भी है जिस पर आप अभी हमारा ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं, यहां में Technology ओर Education से जुड़े विषयों पर लिखता हूँ, जो कि लोगों के द्वारा बहुत पसंद किए जा रहे हैं। ये है हमारे YouTube चैनल का लिंक : Home Design !deas
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर इससे सम्बंधित आप कोई सलाह या सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप हमारे दूसरे आर्टिकल के लिए हमें सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। आप हमें कमेंट करके बता भी सकते हैं कि आपको किसी विषय पर हमारी वेबसाइट पर जानकरी चाहिए, हम जल्द से जल्द वो जानकारी हमारी वेबसाइट पर आपके लिए उपलब्ध करने की कोशिश। हमरी इस जानकारी को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद
हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :
No comments:
Post a Comment