Web designing किसी भी वेबसाइट के संपूर्ण डिज़ाइन को बनाने की प्रक्रिया होती है, जिसमें उसका Front-End, Back-End और इसकी सम्पूर्ण कार्यप्रणाली शामिल होती है। एक Web Designer का काम होता है किसी भी वेबसाइट के बारे में सब कुछ निर्धारित करता जैसे कि- वेबसाइट का Layout, Colour, Text Style, Image Graphics और Content किस तरिके से यूजर को दिखाई दें। इन सभी चीजों को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया ही वेब डिजाइनिंग होती है, जिसमे कुछ और चीजे भी शामिल होती है। आज के डिजिटल होते संसार में किसी भी Company या business को आगे बढ़ाने के लिए सबसे बड़ा रोल एक वेबसाइट का होता है, जिसके माध्यम से लोग आपके बिज़नेस तक पहुँचते है, और आप लोगो तक पहुँच पाते हैं। आज के समय में लगभग सबके पास Internet उपलब्ध है और लोग किसी भी जानकारी/Information को पाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। जहाँ वो विभिन वेबसाइट खोलकर उचित जानकारी पा सकते हैं। अगर आपकी भी की वेबसाइट है तो आप अपनी वेबसाइट के जरिये लोगों को अपने बिज़नेस के बारे में बता सकते है, उनके साथ व्यापार कर सकते हैं। अब बात आती है वेब डिजाइनिंग की तो निश्चित रूप से आपकी वेबसाइट/Website बनवाने के लिए आपको किसी वेब डेवलपर की जरुरत पड़ेगी।
Web डिजाइनिंग में करियर।
मैं यहाँ पर आपको बताना चाहूंगा की इस क्षेत्र में नौकरी की बहुत संभावनाएं है, आप निश्चिंत होकर इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं और बहुत नाम और पैसा कमा सकते हैं।
अगर वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की बात की जाए तो इसका Course पूरा करने के बाद आपको किसी Web Designing Company में बड़ी आसानी से नोकरी मिल जाएगी। अगर आप चाहे तो खुद की एक Freelance Company भी खोल सकते है, जहाँ आप खुले तरीके से काम कर सकते हैं। हमारे देश में बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो वेब डिजाइनिंग के Front-End और Back-End Development Project के लिए Web Designer को Appoint करती है। आप अपनी खुद की भी कोई भी वेबसाइट बनाकर उससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
आप वेब डिजाइनिंग कहाँ से सिख सकते हैं!
वेब डिजाइनिंग सिखने के लिए आप किसी अच्छे संसथान से कोई भी प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं, या फिर आप इसे यूट्यूब/YouTube वीडियो देखकर भी सिख सकते हैं, लेकिन इसमें आप एक्सपर्ट तभी बन पाएंगे जब आप इसे पूरी सिद्दत के साथ करेंगे।
तो दोस्तो आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर लिखे, आप पोस्ट के नीचे Comment Box में अपनी प्रतिक्रियाएं ओर अगर कोई सुझाव है तो वो भी लिख कर भेज सकते हैं। साथ ही आप हमें हमारे द्वारा प्रकाशित नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe भी कर सकते हैं।
हमारे द्वारा लिखित और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :
- वेब डिजाइनिंग उपलब्ध कोर्स
- वेब डिजाइनिंग क्या है?
- वेब डिजाइनिंग और वेब डेवलपमेंट में अंतर
- Web-Developer कैसे बने।
- गेम डेवलपर/Game Developer कैसे बनें
- वेबसाइट कैसे बनाते है?
- कंप्यूटर का योगदान
- कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइस कितने प्रकार की होती हैं?
- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स
- HTML क्या होता है?
- CPU क्या होता है?
- Software इंजीनियर कैसे बने।
- IAS ऑफिसर कैसे बने।
- IPS ऑफिसर कैसे बने।
- Air-Force Pilot कैसे बने।
- आर्किटेक्ट Architect कैसे बने।
No comments:
Post a Comment