Signal App क्या है, क्यों ये WhatsApp से आगे निकल रहा है? Full Detail - LS Home Tech

Friday, January 15, 2021

Signal App क्या है, क्यों ये WhatsApp से आगे निकल रहा है? Full Detail

Signal App क्या है, क्यों ये WhatsApp से आगे निकल रहा है? Full Detail
नमस्कार, जैसा कि आपको हमारी पोस्ट के टाइटल से पता चल गया होगा कि आज हम Signal App के बारे में बात करने वाले है, की आखिर क्या है Signal, ओर क्यों इसे WhatsApp की तुलना में लोग पसंद कर रहे हैं। जब से WhatsApp में अपनी नई Privacy Policy इसके User के लिए जारी की है, तब से लोग इसके Security Feature को ज्यादा ठीक नहीं समझ रहे, क्योंकि इनकी नई Policy के अनुसार User अगर इस पालिसी को Agree करता है, तभी वो WhatsApp का इस्तेमाल कर पायेगा। यही कारण है कि ज्यादातर लोग अब WhatsApp से Signal पर जा रहे हैं। यही कारण है कि जिस सिग्नल एप्प को कोई जानता भी नहीं था, वो रातों-रात Trending में आ गया, ओर लाखों की संख्या में इसे Download किया गया। Signal Messenger Features
Signal app features

Signal App क्या है, ओर इसे किसने Devolpe किया?
Signal एप्प भी एक Social Media messaging application है, जो कि आपको पूर्णत: Secure  environment प्रदान करती है, जो Signal एप्प की Tagline से पता चलता है। इनकी टैगलाइन है "Say Hello To Privacy". यही कारण है कि इस एप्प को लगातार लाखों की संख्या में लोग Download कर रहे हैं। ये एप्प आपको Encrypted Voice Call, Video Call, ओर Instant Messaging की सुविधा उपलब्ध करवाती है, ओर वो भी पूरी सिक्योरिटी के साथ। Signal V/s WhatsApp

सिग्नल एप्प को किसने डिवेलप किया/ Who develop Signal App?
सिग्नल एप्प को Moxie Marlinspike के द्वारा Signal Technology Foundation के लिए बनाया गया था। सिग्नल टेक्नोलॉजी फाउंडेशन एक Non-Profit Organization है। Moxie अमेरिका के रहने वाले एक  क्रिप्टोग्राफर थे, इन्होंने एक दूसरे एप्प डिवेलपर Brain Acetan के साथ मिलकर साल 2013 में इसके प्रारूप को तैयार करना शुरू किया था। लेकिन पब्लिक के लिए 29 जुलाई 2014 को इसका एक Unstable Version रिलीज किया गया। उसके बाद इसके ओर भी कई Version आये। Signal app download

सिग्नल एप्प को Android ओर iOS के साथ-साथ Desktop कंप्यूटर के लिए भी रिलीज किया गया है।
Signal App का पहला Stable Version 5.8.0, Android के लिए 17 दिसंबर 2020 को जारी किया गया। इसके 6 दिन बाद Signal के iOS Version 5.0.3 को 23 दिसंबर 2020 को जारी किया गया। 
Desktop/Computer पर इस्तेमाल के लिए Signal Version 1.39.4 को भी 17 दिसंबर 2020 को ही जारी किया गया था। Why should I use Signal?

अगर देखा जाए तो Signal बहुत से मामलों में WhatsApp से काफी बेहतर है। जहां व्हाट्सएप्प इसके इस्तेमाल करने पर User की बहुत सी जानकारी को स्टोर करता है, वहीं Signal सिर्फ User का Mobile Number ही स्टोर करता है। जहां व्हाट्सएप्प में Call ओर Message को ही Encrypted रखा जाता है, वहीं सिग्नल में App Meta Data भी End-to-End Encrypted होता है। इसका मतलब ये है कि आपकी डिटेल्स का सिग्नल के डिवेलपर को भी पता नहीं होता। Signal की इन्ही खूबियों के कारण ही आज के दिन लाखों की संख्या में लोग इसे Download कर रहे हैं। अगर WhatsApp ने अपनी Privacy Policy में जल्दी ही कोई सुधार नहीं किया तो, निश्चित रूप से WhatsApp के ज्यादातर User सिग्नल पर Transfer हो जाएंगे।  Is signal app is safer than WhatsApp? Is Signal app really safe? 

Join us :
My Facebook:  Lee.Sharma
My YouTube: LS Home Design

हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad