और
यदि आपकी भी रुचि आर्किटेक्ट बनने की है, या फिर आपको भी नए-नए प्रारूप /डिजाइन बनाने का शौक है या फिर आप नई-नई इमारतों के बारे में प्लान या नक्शे बनाने का शौक रखते हैं तो आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग आपके लिए सबसे बढ़िया रास्ता है जो आपको आपकी मनचाही मंजिल तक ले जाने में आपकी सहायता करेगा।
दोस्तो वास्तुकला ललितकला की ही एक शाखा है, वास्तुकला भवन निर्माण की कला को कहा जाता है बेशक वो कीसी भी प्रकार की भवन संरचना का निर्माण हो जिनमे आम घर के निर्माण से लेकर विस्तृत आकर के निमार्ण जीनमें व भूदृश्य, सड़क, पुल, सुरंग, एयरपोर्ट, बांध व ओर भी बहुत से निर्माण कार्य आते है
दोस्तो आर्किटेक्ट वो होता है जो व्यवसायिक रूप से किसी भी भवन निर्माण या किसी भी वास्तु संरचना का निर्माण करता है जिनमे वो सब चीजें शामिल हो सकती हैं जिनका हम ऊपर जिक्र कर चुके हैं।
अगर आर्किटेक्ट को परिभाषित करें तो किसी भी इमारत की योजना, प्रारूप/डिजाइन और निर्माण करने वाले को आर्किटेक्ट कहते हैं। एक आर्किटेक्चर का काम होता है कि वह पहले किसी भी संरचना के बारे में एक योजना तैयार करे और फिर कागज पर उसका नक्शा तैयार करें और उसके बाद में उसका निर्माण करवाएं। आजकल आर्किटेक्चर का सारा काम कंप्यूटर पर ही होता है जो कि पहले से ज्यादा सुलभ हो गया है। ओर हम 3D तकनीक के माध्यम से बनने वाली वास्तु की तकनीकी खामियां या खूबियां पहले ही जान सकते हैं।
आज हम जितने भी बड़े-बड़े बांध इमारतें देखते हैं जिनके डिजाइन एकदम हटके होते हैं या कुछ खास या फिर साधारण भी होते हैं तो यह सभी एक आर्किटेक्ट द्वारा ही बनाए जाते हैं। भारतीय संस्कृति में भगवान विश्वकर्मा को सतयुग काल का सबसे बड़ा आर्किटेक्ट या वास्तुकार माना जाता है।
दोस्तो आर्किटेक्ट बनने के लिए आपके पास जो शिक्षा होनी चाहिए उसके बारे में जान लेते हैं जो कि आर्किटेक्ट बनने के लिए अनिवार्य है
आर्किटेक्ट बनने के लिए आपको कम से कम 5 साल की डिग्री कोर्स करने की जरूरत पड़ेगी। आर्किटेक्ट की डिग्री करने के लिए आपको 12वीं कक्षा में गणित व इंग्लिश दोनो विषयों में पास होना अनिवार्य है, ओर अगर आपने 12वीं कक्षा में गणित व इंग्लिश विषय की पढ़ाई नहीं की तो आप आर्किटेक्चर की डिग्री नहीं कर पाएंगे। विज्ञान संकाय के स्टूडेंट्स के लिए ये ओर ज्यादा सरल हो सकता है। ये बात भी आप ध्यान रखें अगर आपने इंग्लिश व गणित के साथ में 12वीं कक्षा पास भी की है तो आपका कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
और अगर आपने दसंवी कक्षा के बाद में 3 साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा भी किया है तो आप आर्किटेक्चर की डिग्री कर सकते हैं उसके लिए आपका 12 वीं कक्षा पास करना भी जरूरी नहीं होता।
NATA(National Aptitude Test in Architecture) जो की हर साल इस टेस्ट को प्रायोजित करता है, इस टेस्ट में गणित से सम्बंधित सवाल व आपकी ड्राइंग स्किल से आपके कौशल का आकलन किया जाता है, अगर आप इस टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपका एडमिशन आर्किटेक्ट की डिग्री के लिए हो जाता है।
B.Arch (Bachelor of Architecture)
M.Arch (Master of Architecture)
आर्किटेक्ट बनने के बाद आपके पास वो कला होती है जिसमे आप पूरी दुनिया का नक्शा बदलने का हुनर रखते है। ओर जिनके पास हुनर होता है उनको अच्छी नोकरी ओर अच्छी सैलरी भी मिल जाती है, बहुत से सरकारी महकमों में समय-समय पर इस पोस्ट के लिए आवेदन निकलते रहते हैं। आप इंफ्रास्ट्रक्चर या कंस्ट्रक्शन कंपनी में भी बहुत अच्छी सैलरी पा सकते हैं। आर्किटेक्ट इंजीनियर की सैलरी बहुत अच्छी होती है। अगर आप डिग्री करते ही आर्किटेक्चर इंजीनियर बनते हैं तो भी आपकी सैलरी कम से कम 30000₹ से लेकर 40000₹ महिना से शुरू हो सकती हैजो कि दूसरे इंजीनियर को इतनी नहीं मिलती होगी, जैसे जैसे असपके अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी भी बढ़ेगी
हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :
- IAS ऑफिसर कैसे बने।
- IPS ऑफिसर कैसे बने।
- Army ऑफिसर कैसे बने।
- Air-Force Pilot कैसे बने।
- CA कैसे बने।
- Architect कैसे बने।
- MBBS डॉक्टर कैसे बने।
- Air-Hostess कैसे बने।
- Software इंजीनियर कैसे बने।
- Web-Developer कैसे बने।
- MBA क्या है, कैसे करें।
- Animator कैसे बने।
- Online पैसा कैसे कमाएं।
- VPN क्या होता है?
Very good
ReplyDeleteThank you so much
DeleteNice sir
ReplyDeleteThank you so much...
DeleteThank sir
ReplyDeleteJo mere Mann ki bat thi o pura ho gya
Thank you so much.
DeletePlease design corner plot of 30 x 23 of farm house look design in which 30 sqft is south facing and 23 sqft is West facing. It is the humble request, if possible. Sir please if.......
ReplyDeleteWe will make it as soon as possible
DeleteI would request to design below space.
ReplyDeletePlot actual area :
length. 42 fet
width left side. 38 fet
width right side.16 fet
width middle side. 20 fet.
Requested Home area for 2bhk L type.
length . 30 ft.
width left side 30 ft.
width right side 15 ft.
2 bed room, 1 living room,1 kitchen and
1 toilet.
I woul like to request to send by mail.
boharapb34@gmail.com
I hope I will get help to design my request. Thank you.
We are really grateful for your blog post. You will find a lot of approaches after visiting your post. Great work town planning
ReplyDeleteThanks sir
ReplyDeleteThanks
ReplyDeleteSoftware ka link
ReplyDelete