- 20 रुपये का यह सिक्का 12 किनारे वाले बहुभुज आकार वाला होगा जबकि इसका वजन 8.54 ग्राम होगा।
- 20 रुपये के सिक्के का आकार 27 MM होगा।
- इस सिक्के के आगे वाले भाग पर अशोक स्तम्भ का सिंह होगा, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा।
- इस सिक्के में बायीं ओर हिंदी में 'भारत' और दायीं ओर अंग्रेजी में 'INDIA' शब्द लिखा होगा।
- सिक्के के पिछले हिस्से पर सिक्के का मूल्य '20' अंकित होगा, इसके ऊपर रुपये का चिह्न होगा, इसके अलावा इस पर अनाज को उकेरा गया है।
- 20 रूपये इ सिक्के की आउटर रिंग 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकल होगा।
- 20 रुपये के सिक्के के अंदर की डिस्क में 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकल होगा।
10 रूपये का सिक्का ही था अब तक सबसे बड़ा।
No comments:
Post a Comment