अब तक आपको पता चल ही गया होग कि SSC एक Selection board है, और हर वर्ष अपनी विभिन्न प्रतियोगी परिक्षा जैसे MTS, CHSL, JE , CGL, Steno, CPO, Constable GD and technical, DP/SAPF, CAPF आदि संचालित करता हैं। इस बोर्ड में छात्र अपनी योग्यता अनुसार अपना एग्जाम देकर भारत सरकार के या राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
CGL - सीएलजी यानि COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION जो किसी भी स्नातक/बैचलर डिग्री पास के बाद दी जा सकती हैं। इस परिक्षा को पास करने के बाद आप कुछ इस तरह के पदों पर कार्य कर सकते हैं, जैसे - Food inspecton (खाद्य अधिकारी), Income tax officer (आयकर अधिकारी), Auditor (ऑडिटर) आदि।
CHSL - सीएचएसएल यानि COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL EXAMINATION यह परिक्षा उन छात्रों के लिए संचालित की जाती हैं, जो 12वीं के बाद नौकरी करना चाहते हैं। इस परीक्षा को देने के बाद आप LDC, Clerk, canal gard, canal superwiser इत्यादि इस तरह के पद पर कार्य कर सकते हैं। साथ ही Stenography/आशुलिपि में Career बनाने वाले छात्र भी इस तरह के exam दे सकते हैं।
JE - JE यानि Junior Engineer ये एग्जाम देकर आप भारत सरकार या राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजिनियर की पोस्ट पर काम कर सकते हैं। इस पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता Engineering में तीन वर्षीय Diploma होता हैं।
CAPF/SAPF - CAPF यानि Central Armed Police Forces ओर SAPF यानी State Armed Police Force होता है। जैसा की इसके नाम से ही समझ में आता है की केंद्र सरकार या राज्य सरकार में सशस्त्र पुलिस बल में Inspector, Sub Inspector आदि के लिए यह exam clear करना होता हैं। इस तरह के exam के लिए आपका फिजिकली पर मेडिकली फिट होना जरूरी होता है।
SSC Board सदैव competitive exam conduct करता है, इसका एग्जाम पैटर्न भी दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के जैसा ही होता है, इसमे General Knowledge, Maths, English, Reasoning इत्यादि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इन सवालों का स्तर उपरोक्त परीक्षाओं के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता हैं।
- IAS ऑफिसर कैसे बने।
- IPS ऑफिसर कैसे बने।
- Army ऑफिसर कैसे बने।
- Air-Force Pilot कैसे बने।
- CA कैसे बने।
- Architect कैसे बने।
- MBBS डॉक्टर कैसे बने।
- Air-Hostess कैसे बने।
- Software इंजीनियर कैसे बने।
- Web-Developer कैसे बने।
- MBA क्या है, कैसे करें।
- Animator कैसे बने।
- Online पैसा कैसे कमाएं।
- SDM ऑफिसर कैसे बने।
https://www.sanjaikumar.com/?m=1
ReplyDelete