अपने Facebook एकाउंट को सुरक्षित कैसे रखें। How to secure Facebook account? - LS Home Tech

Tuesday, December 3, 2019

अपने Facebook एकाउंट को सुरक्षित कैसे रखें। How to secure Facebook account?

दोस्तो नमस्कार, हमारे वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। हम अपने इस पोर्टल पर Technology ओर Education से संबंधित पोस्ट लिखते हैं जो आपके लिए बहुत काम की हो सकती हैं। इसमें आज हम बात करेंगे की कैसे और किन-किन तरीकों से आप अपने फेसबुक खाते/Facebook account को सुरक्षित रख सकते हैं। 

How to secure Facebook account?

पासवर्ड सुरक्षा  

  1. सबसे पहले बात आती है पासवर्ड सुरक्षा की। आप अपने Facebook पासवर्ड का कहीं भी दूसरी या अपरिचित जगह हो सके तो ऑनलाइन उपयोग न करें, और न ही इसे अन्य लोगों के साथ शेयर करें। 
  2. आपको अपना पासवर्ड ऐसा रखना चाहिए जिसका अनुमान लगाना बेहद ही कठिन हो, इसलिए उसमें अपने नाम या सामान्य शब्द का प्रयोग न करें। 
  3. पासवर्ड में हमेशा alphanumeric और स्पेशल करेक्टर जैसे @#$&*_का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा ना हो की पासवर्ड आप ही भूल जाएँ। 
  4. आपका पासवर्ड मजबूत से मजबूत होना चाहिए ताकि कोई भी उसे क्रेक ना कर सके। 

फेसबुक का इतिहास यहाँ पढ़ें। History Of Facebook 
लॉगिन/Login  सम्बन्धी सावधानी बरतें। 

  1. अपने फेसबुक अकाउंट की लॉगिन/Login जानकारी किसी के साथ साझा न करें। 
  2. किसी दूसरी जगह (किसी अनजान डिवाइस में )आप इंटरनेट पर अगर फेसबुक प्रयोग करते हैं तो उसका प्रयोग करने के बाद लॉगआउट/Logout जरूर करें।   
  3. धोखाधड़ी करने वाले लोग Facebook की तरह लगने वाली नकली वेबसाइट बना सकते हैं, जिसमे आपसे आपके इमेल/E-Mail और पासवर्ड के साथ लॉगिन करने के लिए कहा जा सकता है। 
  4. किसी भी अपरिचित ब्राउज़र में अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करने से पहले हमेशा वेबसाइट का URL की जाँच जरूर कर लें। अगर आपको उस पर शक हो तो आप सीधे Facebook पेज पर जाने के लिए अपने ब्राउज़र में www.facebook.com टाइप करके एंटर करें। 
  5. फेसबुक/Facebook की तरफ से आने वाले ईमेल/E-Mail को दूसरे लोगों को फ़ॉरवर्ड न करें।  ऐसा करने से आपके खाते से जुड़ी संवेदनशील जानकारी उनके साथ शेयर भी हो सकती है। 

फ़िशिंग से बचें। 

  1. अपरिचित लोगों से जिन्हे आप न जानते हों मित्र अनुरोध/Friend Request स्वीकार न करें। 
  2. बहुत सारे स्कैमर्स/Scammers नए लोगों से मित्रता करने के लिए नकली खाता/Account बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और उनकी निजी जानकारी चुराते हैं। 
  3. स्कैमर्स/Scammers के साथ मित्रता करने से उन्हें आपकी टाइमलाइन/Timeline स्पैम/Spam करने, आपको पोस्ट में टैग करके और आपको गलत संदेश भेजने की अनुमति/Permission मिल सकती है। 
  4. फेसबुक पर किसी अनजान सॉफ़्टवेयर या प्लगइन से सावधान रहें, अनजान सॉफ़्टवेयर किसी भी कंप्यूटर, सर्वर या कंप्यूटर नेटवर्क को नुकसान पहुँचा सकता है। 
  5. वायरस युक्त कंप्यूटर या डिवाइस के संकेतों को पहचानें। वायरस युक्त कंप्यूटर से अपने फेसबुक अकाउंट को खोलकर कोई पोस्ट न डालें। 
  6. अपने वेब ब्राउज़र को बिलकुल अपडेट रखें और किसी भी संदिग्ध एप्लिकेशन या ब्राउज़र एड-ऑन प्लगिन को तुरंत डिलीट या अनइंस्टाल करें। 
  7. किसी भी संदिग्ध लिंक पर कभी भी क्लिक न करें, बेशक आपको लगे कि आपको आपके किसी मित्र या परिचित न भेजा है। 
  8. अगर आप फेसबुक/Facebook पर कोई संदेहास्पद लिंक देखते हैं, तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें। 
इनके अतिरिक्त भी आप विभिन प्रकार के सुरक्षा उपाय अपनाकर अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। फेसबुक की Security setting का इस्तेमाल कर आप Login अलर्ट भी पा सकते हैं। आप दो चरणों वाला प्रमाणीकरण भी सेट करके आपने अकाउंट की सुरक्षा कर सकते हैं। 

विशेष जानकारी : Facebook कभी भी किसी ईमेल में आपसे आपका पासवर्ड नहीं पूछेगा, ये उनके नियम और शर्तों के खिलाफ है। 



No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad