वाल प्रिंटिंग मशीन पूरी जानकारी। Wall printing machine full detail in Hindi. - LS Home Tech

Monday, March 23, 2020

वाल प्रिंटिंग मशीन पूरी जानकारी। Wall printing machine full detail in Hindi.

वाल प्रिंटिंग मशीन पूरी जानकारी। Wall printing machine full detail in Hindi.
सबसे पहले आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार। हम अपनी इस साइट पर Technology ओर Education से संबंधित पोस्ट या जानकारी आपके लिए लेकर आते हैं, जिनको आप लोगों की तरफ से बहुत प्यार मिलता है। आधुनिक युग टेक्नोलॉजी का युग है, यहां हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में घर की साज-सज्जा के लिए भी एक मशीन बाजार में आ चुकी है, जिसके द्वारा हम घर की दीवारों पर फ्लेक्स प्रिंटर की तरह ही कुछ भी छाप/प्रिंट कर सकते हैं। घर की सजावट के लिए अपनी दीवारों पर आप किसी भी तरह की फोटो बनवा सकते है, आप अपने ड्राइंग रूम को कागज से बनी या जड़ी हुई फोटो या वॉलपेपर से सजाने की बजाय दीवार पर मनचाही तस्वीर बनवा सकते हैं। आइये जान लेते हैं इस प्रिंटिंग मशीन के बारे में...
Wall Printing Machine kya hoti hai?

क्या है वाल प्रिंटिंग मशीन/What is Wall Printing Machine?
दरअसल Wall Printing Machine भी एक प्रकार का प्रिंटर ही है, जिसे किसी भी तरह की समतल दीवार पर, किसी भी प्रकार की तस्वीर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पुराने समय से ही लोग दीवारों पर हाथों से कारीगरी करके, बहुत सुंदर-सुंदर फूल, पौधे, पत्तियां ओर विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाकर घर की सजावट करते आ रहे हैं। लें आज हाथों के उसी काम को Digital मशीनों के द्वारा किया जाने लगा है। Wall Printing Machine भी बाकी प्रिंटर की तरह ही काम करता है, इसके अंदर भी Printing Head लगे होते है, उसी तरह की Ink का इस्तेमाल होता है। बस फर्क सिर्फ इतना है, की ये Portable होती है, ओर Vertically काम करने में सक्षम होती है, जिससे ये दीवार पर ऊपर नीचे जाकर प्रिंटिंग कर सके। ये Computer ऑपरेटेड, बिजली से चलने वाली मशीन होती है। ये मशीन साइज में वैसे तो छोटी ही होती है, लेकिन काम करते वक़्त इसका साइज बड़ा हो जाता है, क्योंकि इसे Move करने के लिए Horizontal ओर Vertical पाइप पर चलना पड़ता है। इन पीपर का साइज कम ज्यादा किया जा सकता है, दीवार पर बनने वाली तस्वीर की लंबाई ओर चौड़ाई के हिसाब से।

Wall Printing Machine कैसे काम करती है? 
काम करने के लिए इस मशीन को दीवार के साथ, दीवार से 2 इंच दूर नीचे जमीन पर रखी दो समांतर पाइपों पर रखा जाता है, ताकि ये तस्वीर बनाते वक्त इधर-उधर Move कर सके। इस मशीन के पीछे भी 2 खड़ी हुई स्टील की पाइप होती है, जिनका व्यास लगभग एक इंच होता है, जिन पर Printer Head लगे होते हैं, ओर यही प्रिंटर हेड उन खड़ी हुई पाइपों पर ऊपर नीचे होकर Printing करते हैं। इस मशीन में Color Ink का इस्तेमाल होता है, इसके साथ चार Ink Tank होते हैं, जिनके अंदर से चार अलग-अलग पाइप Head पर लगे नोजल/Nozzle तक इंक/रंग को लेकर जाती है। यह मशीन CMYK होती है। इसमे C/Cyan, M/Magenta, Y/Yellow ओर K/Black कलर होते है, जो मिलकर किसी भी प्रकार का कलर बना सकते हैं। इस मशीन को चलाने के लिए एक Specific Computer सॉफ्टवेयर होता है, जो इस Machine को Direction देता है। किसी भी तरह की तस्वीर को दीवार पर प्रिंट करवाने से पहले उस तस्वीर को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से Modify किया जाता है, इसके लिए Photoshop, Corel Draw या अन्य किसी Designing सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

Wall Printing Machine Price:
इस तरह की मशीन की शुरुआती कीमत 5 से 10 लाख, ओर कुछ मशीनों की कीमत 17 से 20 लाख तक हैै,  यह मशीन अपने शुरुआती दौर में है, हो सकता है आने वाले समय में इनकी कीमत कम हो जाये। Brand ओर Model के अनुसार इनकी कीमत कम या ज्यादा हो सकती है। इसकी कीमत की सही जानकारी के लिए आप www.indiamart.com पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस मशीन से प्रिंट करने के लिए कैसी दीवार होनी चाहिए?
1. इसके लिए आपकी दीवार Smooth ओर Flat होनी चाहिए। ये Ruff दीवार पर काम नहीं करेगी।
2. दीवार पर Wall Putty होनी चाहिए, जिससे आपकी तस्वीर ओर ज्यादा खूबशूरत दिखेगी।
3. दीवार पर अगर Color सफेद होगा तो आपकी तस्वीर ओर ज्यादा सुंदर लगेगी।
4. दीवार नमी युक्त न हो, हमेशा सुखी और खुश्क दीवार पर ही इस मशीन से तस्वीर बनवाएं।

#Wall Printing Machine, #Wall Printer, #Flex Printer, #Diwar Printing Machine, #Diwar Par Digital Tasvir Kaise Bnayen.

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर इससे सम्बंधित आप कोई सलाह या सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप हमारे दूसरे आर्टिकल के लिए हमें सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। आप हमें कमेंट करके बता भी सकते हैं कि आपको किसी विषय पर हमारी वेबसाइट पर जानकरी चाहिए, हम जल्द से जल्द वो जानकारी हमारी वेबसाइट पर आपके लिए उपलब्ध करने की कोशिश। हमारी इस जानकारी को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद 
Join us :
My Facebook:  Lee.Sharma

हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :

6 comments:

  1. Internet fax service permits you to send and get faxes from anyplace with internet access, even in your handheld gadget.
    here

    ReplyDelete
  2. Online faxing improves productivity by eliminating manual faxing processes.
    Your Faxing Companion

    ReplyDelete
  3. Online faxing improves productivity by eliminating manual faxing processes.
    Your Faxing Companion

    ReplyDelete

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad