- अपने Internet Banking और अन्य बैकिंग से संबंधित सम्पूर्ण Transactions/लेन-देन का इस्तेमाल कभी भी किसी पब्लिक साइबर कैफे से ना करें, औऱ ना ही किसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर करे। ऐसे स्थानों पर आपकी निजी जानकारी बड़ी आसानी से चोरी हो सकती है।
- हो सके तो Internet या नेट बैकिंग/Net Banking में किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन/Transactions किसी दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर से बिलकुल भी ना करें। अगर करना भी पड़ जाए तो ट्रांजेक्शन के बाद ईमेल अकाउंट को Logout जरूर करें। साथ ही आप इस प्रकार के ब्राउजिंग डाटा को ब्राउज़र की History में जाकर डिलीट भी कर दें।
- जब भी आप किसी अन्य कंप्यूटर द्वारा इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कतें तो, Login करने के बाद कंप्यूटर के द्वारा पूछे गये आप्शन जैसे Keep On Logging या Password रिमेम्बर वाले ऑप्शन पर कभी भी क्लिक ना करें।
- आपको कभी भी अपने इन्टनेट बैकिंग के User Name और Account, Mail और उसके पासवर्ड, प्राइवेसी या Security के प्रश्न और उनके उत्तर को किसी नोटबुक, मोबाइल और लैपटाॅप में लिख कर ना रखें, हो सके तो इन्हें याद ही रखें। अगर इनको लिख कर रखें तो भी उस डायरी को जिसमे आपने अपनी निजी जानकारी या पासवर्ड लिखे हो, उसे बहुत ही संभाल कर रखे, ताकि कोई दूसरा उसे प्राप्त ना कर सके।
- डायरी या नोटबुक में अगर आपको अपने खाते/Account से सम्बंधित निजी जानकारी लिखनी भी पड़े, तो उसे इस तरीके से लिखे की सिर्फ उसे आप ही पढ़ या समझ सकें।
- आप अपने ईमेल अकाउंट के Inbox में आये किसी भी तरह के स्पैम/Spam मेल को न तो ओपन करें और ना ही मेल में आई किसी भी तरह की अटैचमेंट/Attachment को डाउनलोड करें।
- अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस/Antivirus और एंटीमैलवेयर/Anti malware साॅफ्टवेयर का यूज करें ताकि कंप्यूटर को वायरस अटैक से बचाया जा सके। हमेशा अपने एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को Update रखें।
- अपने किसी भी ऑनलाइन एकाउंट ओर अन्य प्रकार के इन्टरनेट ट्रांजेक्शन के लिए Strong पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे कि Letter, Lowercase and Uppercase, Alphanumerical and Special Character का समिश्रण हो।
हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :
- माउस क्या होता है पूरी जानकारी
- रैम क्या होती है
- रैम की जनरेशन
- वेब डिजाइनिंग क्या है?
- Computer का योगदान
- कंप्यूटर की-बोर्ड शॉर्टकट
- Li-Fi क्या होता है
- वेबसाइट कैसे बनाते है?
- कंप्यूटर का योगदान
- कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइस कितने प्रकार की होती हैं?
- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स
- कंप्यूटर में करियर कैसे बनाएं !
- Web-Developer कैसे बने।
- गेम डेवलपर/Game Developer कैसे बनें
- HDD क्या होती है?
- CPU क्या होता है?
- GPS क्या होता है?
- VPN क्या होता है?
- IP Address क्या होता है?
- Android क्या होता है?
- PDF क्या होता है?
- GIF इमेज क्या होती है?
No comments:
Post a Comment