आई टी या इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है? What is Information Technology? - LS Home Tech

Wednesday, August 19, 2020

आई टी या इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है? What is Information Technology?

 आई टी या इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है? What is Information Technology?

दोस्तों नमस्कार, हमारी वेबसाइट/Website LSHOMETECH पर आपका स्वागत है, हम अपने इस Portal पर Technology और Education से सम्बंधित आर्टिकल लिखते हैं, जो आपके लिए ज्ञान और जानकारी के प्रयाय होते है, आज की इस पोस्ट में, मैं आपको Technology के बारे में ऐसी जानकारी देने वाला हूँ जो हर किसी के लिए जानना जरुरी है, इसे हम IT यानि Information Technology/सुचना प्राद्यौगिकी के नाम से जानते हैं। कृपया पूरी जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को जरूर पढ़ें, साथ ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी किसी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट के बाईं/Left और दिए गए दूसरे आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं, या फिर आप साइट के दाईं और दिए गए लेबल को सेलेक्ट कर पढ़ सकते हैं।
Information Technology Tips

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/IT क्या है? What is Information Technology? in Hindi 
आधुनिक जीवन में शायद ही कोई IT/Information Technology से अछूता हो, कहीं न कहीं इस टेक्नोलॉजी ने हर किसी के जीवन को प्रभावित जरूर किया है। Information Technology यानि सुचना प्राद्यौगिकी इसने कैसे हमारे जीवन को प्रभावित किया है, हम इस आर्टिकल में आपको इन्ही सब बिंदुओं पर विस्तार से बताने वाले हैं।

सुचना प्राद्यौगिकी/Information Technology आज के जमाने में बहुत ही व्यापक है और ये और ज्यादा तरक्की कर रहा है। आज सूचना प्रौद्योगिकी का सबसे क्रन्तिकारी दौर है। सुबह उठने से लेकर देर रात तक हम इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित बहुत सी सुविधाओं, प्रोडक्ट या उपकरणों का उपयोग करते है। यहाँ मैं आपको बताता चलूँ की सूचना प्रौद्योगिकी में सभी डिजिटल माध्यम प्रयोग होते हैं। इस जमाने में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का सभी क्षेत्रों के अंदर बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है, जिससे हम समृद्धि के साथ तरक्की भी कर रहे हैं। आजकल ज्यादातर लोग IT से सम्बंधित शिक्षा ले रहे हैं, क्यूंकि इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं। आइये जान लेते हैं कि आखिर वो कोनसे क्षेत्र हैं जहाँ IT का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फायदे और महत्व के साथ समाज पर इसका किस तरीके से क्या-क्या प्रभाव पड़ रहा है?

IT/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की परिभाषा। Definition of Information Technology 
IT जिसे हम Information Technology के नाम से जानते हैं और इसे हिंदी में सुचना प्राद्यौगिकी कहा जाता है, IT/सूचना प्रौद्योगिकी एक तकनिकी क्षेत्र से जुड़ा हुआ शब्द है। सूचना प्रौद्योगिकी में इलेक्ट्रॉनिक्स/Electronics  उपकरणों, कंप्यूटर/Computer टेक्नोलॉजी का उपयोग या अध्ययन किया जाता है। इस प्रविधि के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान, डाटा में बदलाव, प्रसार, परिवर्तन, संग्रह सभी कुछ किसी न किसी डिजिटल माध्यम से किया जाता है, यानि इसमें कंप्यूटर आधारित सिस्टम का प्रयोग किया जाता है। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/ सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग व्यापार, वाणिज्य, संचार जैसे कई क्षेत्रों में किया जा रहा है, या दूसरें शब्दों में अगर हम कहें तो इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में वो पूरा क्षेत्र आता है, जिसमे किसी उद्योग या बिजनेस के अंदर कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी कार्य किए जाते हैं। Information Technology का यह क्षेत्र काफी बड़ा है, जिसके अंदर अलग-अलग लोग अलग-अलग प्रकार की Job करते है।

Information Technology
IT के किसी भी क्षेत्र की अगर बात करें तो कंप्यूटर की Information Technology के क्षेत्र में सबसे बड़ी भूमिका रही है। इसमें इंटरनेट/Internet से संबंधित सभी चीजे भी शामिल होती है, क्योकि इसमें डाटा का आदान प्रदान होता है। असल में इंटरनेट ने ही इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शब्द को चरितार्थ किया है, क्यूंकि इंटरनेट के आने के बाद से ही IT की पहुँच जन-जन तक पहुँच पाई है। किसी भी प्रकार के डाटा/आंकड़े का मैनेजमेंट जैसे Text Document, Photos, Videos या अन्य फ़ाइल को मैनेज करना भी आईटी में शामिल होता है। IT में बहुत सारी चीजें शामिल होती है, इसमें किसी कंप्यूटर सिस्टम के कई भाग जैसे हार्डवेयर/Hardware, सॉफ्टवेयर/Software, ऑपरेटिंग सिस्टम/OS, ऍप्लिकेशन/Apps, डेटाबेस स्टोरेज/DATA Storage, सर्वर/Server  इत्यादि शामिल होते हैं। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में इनका इस्तेमाल किसी भी क्रिया को पूरा करने के लिए किया जाता है।

जैसा की हम ऊपर भी जिक्र कर चुके हैं कि आज Technology का जमाना है, जहाँ हम दिन में बहुत बार इसका इस्तेमाल करते हैं, वहीँ आज से कुछ साल पहले तक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की जानकारी बहुत कम लोगो को ही थी, इस का कारण ये था की तब IT से जुड़े संसाधन ज्यादा विस्तृत नहीं थे, धीरे-धीरे इनका विस्तार होता गया और आज हम इसका फायदा उठा रहे हैं। पहले किसी भी प्रकार की ज्यादातर जानकारी या सूचनाओं का संग्रह और आदान-प्रदान बिना कंप्यूटर के ही होता था, इसके लिए है इधर-उधर जाकर ही आपसे में सूचनाओं को कागज पर लिखित या छपी जानकारी के रूप में लेना-या देना पड़ता था। Information Technology का सबसे बड़ा फायदा यही हुआ है की हम आज किसी भी प्रकार की सुचना को तुरंत भेज भी सकते हैं और पा भी सकते हैं, साथ ही एक ही समय में इसे दुनिया भर में भेजा जा सकता है। 

कुछ साल पहले तक IT के बारे में वही लोग जानते थे जो किन्ही तकनिकी संस्थाओ में काम करते थे, जहाँ बड़ी मात्रा में डाटा को संग्रहित/Store करना होता था, और इसके लिए वो कंप्यूटर का उपयोग करते थे, माना की तब कंप्यूटर भी ज्यादा विकसित नहीं थे, लेकिन उस दौर के बाद ही विश्व में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी अपने पैर पसार पाई है। गत लगभग 15 सालों में टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो गई या फ़ैल गई है, जिसका नतीजा ये है की अब हर जगह Computer और Internet के बिना कोई काम कर पाना लगभग असंभव सा हो गया है। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित हर रोज नई-नई खोजे और आविष्कार हो रहे हैं, जिसकी वजह से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लगातार तरक्की करती जा रही है।

IT/सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों के लिए इस फील्ड में कई प्रकार की Job होती है। 
जैसे :
  • Support Analyst
  • Database developer
  • Data Scientist
  • Technical Consultant
  • Network Administrator
  • System Administrator
  • System Analyst
  • Technology Specialist
  • Data Scientist
  • Database administrator
  • IT Manager
  • Software Tester
  • Software Engineer
  • Software Architect
  • Software Development Manager
  • Network Engineer
  • Software/Application developer
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फायदे/Advantages of Information Technology
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/IT/Information Technology आधुनिक युग के लिए एक वरदान साबित हो रही है, जिसके कारण आए दिन पूरी दुनिया किसी न किसी क्षेत्र में तरक्की कर रही है। IT/सूचना प्रौद्योगिकी में कंप्यूटर का अविष्कार बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। आज कंप्यूटर ने पूरी दुनिया को बदल दिया है, कंप्यूटर ने सुचना के आदान-प्रदान की सभी दूरियां ख़त्म कर दी है। तो आइये विस्तार से जान लेते हैं IT/सूचना प्रौद्योगिकी के फायदे।

1. संचार प्रौद्योगिकी/Communication Technology में फायदा।
आज हम पूरी दुनिया में कभी भी और कहीं से भी संचार प्रौद्योगिकी की मदद से सूचनाओं का आदान-प्र दान, चंद सेकंडों में कर सकते हैं। आधुनिक टेक्नोलॉजी जिसे Network Technology भी कहा जाता है, इसमें शामिल कंप्यूटर, इंटरनेट और मोबाइल फोन ने लोगो के बीच संचार में आने वाली सभी मुश्किलों को आसान बना दिया है। हम मोबाइल फोन से सामान्य कॉल या वीडियो कॉल के द्वारा पूरी दुनिया में संपर्क बना सकते हैं। सूचना प्रौद्योगिकी ने पूरे विश्व में लोगो को ऑनलाइन माध्यम से संवाद करने का मौका दिया है। संचार प्रौद्योगिकी या सूचना प्रौद्योगिकी के कारण लोग पूरी दुनिया में विभिन मुद्दों से अवगत हो रहे हैं।

2. बिज़नेस/Business में फायदा।
Information Technology/सूचना प्रौद्योगिकी के साथ दुनिया भर में बहुत सारे ऑनलाइन/Online और ऑफलाइन Business ने बहुत तरक्की की है। किसी भी बिजनेस मे टेक्नोलॉजी का उपयोग करने से बहुत सारा समय और पैसा बच जाता है। सूचना प्रौद्योगिकी की मदद से सभी प्रकार के व्यवसायों को फायदा हुआ है। उदहारण के लिए आज पूरी दुनिया में Amazon, Flipkart, Bangood और Alibaba जैसी कंपनी अपना कारोबार कर रही है। बिजनेस के अंदर कंप्यूटर का बहुत प्रभाव पड़ा है, और सूचना प्रौद्योगिकी के आने से कंपनियों को बहुत ही फायदा भी हुआ है। ज्यादातर कंपनियां अपने बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए और ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर रही हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल करके ग्राहकों को कॉल, ईमेल या ऑनलाइन सपोर्ट से किसी समस्या का समाधान तुरंत मुहैया करवा रही हैं। इस तकनीक से ग्राहकों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना और ग्राहकों की राय जानना बहुत ही आसान हो गया है।

3. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी/Space Technology में विकास।
अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी या स्पेस टेक्नोलॉजी में जितना भी विकास हो पाया है वो सारा सूचना प्रौद्योगिकी की ही देन है। इसमें अंतरिक्ष से संबंधित बहुत सी Technology/तकनीकें शामिल होती है, जैसे स्पेस प्रोजेक्ट/Space Project, अंतरिक्ष रिसर्च/Research, स्पेस ट्रेवल/Travel, अंतरिक्ष यान आदि। आज NASA और ISRO इसी तकनीक की मदद से अपने उपग्रह अंतरिक्ष में स्थापित करने में सफल हुई है। स्पेस टेक्नोलॉजी की मदद से सैटेलाइट के द्वारा मौसम की जानकारी पता करना, GPS तकनीक का इस्तेमाल, सैटेलाइट से टेलिकास्ट, सूचना का आदान-प्रदान जैसी बहुत सी टेक्नोलॉजी उपलब्ध है, ये सभी टेक्नोलॉजी हमे ज्यादा उन्नत और सम्पन्न बना रही हैं। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का प्राकृतिक आपदाओं का पता लगाने और उनका नियंत्रण करने में बड़ा योगदान रहा है। और ऐसे बहुत से आधुनिक उपकरण भी है जो आज अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के कारण ही निर्मित किये जा सके हैं।

4. ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी/Transportation Technology में विकास।
Transportation की सुविधा के कारण आज हमारा देश-विदेश में जाना बहुत ही आसान हो गया है। इसमें भी सूचना प्रौद्योगिकी का बहुत बड़ा योगदान है। सुविधाजनक ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी के अविष्कार ने मनुष्य के जीवन को बहुत सी सुविधाओं से युक्त बना दिया है। आज हम सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से यात्रा से पहले ही घर बैठे ही रेलवे या हवाई यात्रा की टिकट बुक करवा सकते हैं, जिसके कारण हमारा समय और पैसा दोनों बचता है।

5. कृषि प्रौद्योगिकी/Agricultural Technology में विकास।
किसी भी देश में वहां की कृषि वव्यस्था का बहुत ही बड़ा योगदान होता, क्यूंकि कोई भी देश पूर्ण रूप से उद्योगों पर निर्भर नहीं हो सकता, इन उद्योगों को चलाने के लिए सारा कच्चा माल कृषि माध्यमों से ही तैयार होता है। कृषि की शुरूआत मनुष्य के लिए शुरू से ही एक मूलभूत आवश्यकता रही है, यही कारण है कि कृषि पर बहुत से उद्योग आधारित होते हैं। खेती किसानी में आयी नई टेक्नोलॉजी के उपयोग से किसान कम समय में बहुत काम करके फायदा ले रहे हैं। आज कृषि करने के उन्नत यंत्र जैसे ट्रेक्टर, हार्वेस्टर, सिंचाई वव्यस्था से खेती में पहले से चलते आ रहे पारंपरिक तरीको को छोड़कर नए तरीक़ों  किया जा रहा है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से कृषि में उत्पादन बढ़ाने में बड़ा योगदान है। रोबोट्स या ऑटोमैटिक मशीनों  की मदद से कृषि में वो काम भी संभव हो गए है जो एक इंसान के लिए करना नामुमकिन था।

6. मनोरंजन टेक्नोलॉजी/Entertainment Technology में विकास।
कोई भी आधुनिक टेक्नोलॉजी मनोरंजन से भरपूर है। मनोरंजन को बेहतर बनाने के लिए नई तकनीकों का निर्माण किया जाता है, यही कारण है कि टेक्नोलॉजी का मनोरंजन के अनुभव को बढ़ाने में एक बड़ा योगदान है। आज हमारे पास बहुत से आधुनिक मनोरंजन के साधन मौजूद है, जिनका हम हर रोज या कुक खास चीजों का खास समय पर इस्तेमाल जरूर करते हैं, इनमे टेलीविजन, सिनेमाघर से लेकर इंटरनेट, सोशल मीडिया, Video Streaming, Web Series आदि बहुत लोकप्रिय हैं।

7. शिक्षा में टेक्नोलॉजी/Education Technology में विकास। 
आधुनिक जमाने की शिक्षा प्रणाली बही बहुत ही विकसित हो गई है, अब अध्यपक किसी चीज को श्यामपट्ट पर बहुत कम ही सिखाते हैं, वो बच्चों को कंप्यूटर तकनीक के माध्यम से कोई भी विषय अच्छी तरह से सीखा पा रहे हैं। शिक्षा में वर्चुअल/Virtual क्लास आदुनिक शिक्षा का जरिया बन रहे है, जो रचनात्मक तरीको से छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं। Education Technology के द्वारा शिक्षण संबंधित सभी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज छात्र इंटरनेट/Internet के द्वारा अपनी पढ़ाई के जरूरी Notes, PDF या वीडियो डाऊनलोड कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी की मदद से छात्र स्वयं ही बिना किसी दूसरे की मदद से किसी विषय को पढ़ सकते हैं, सिख सकते हैं। कंप्यूटर और इंटरनेट के द्वारा हर प्रकार की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। कंप्यूटर का उपयोग छात्रों द्वारा नोट्स को संग्रह करने के लिए और प्रोजेक्ट/Project बनाने के लिए किया जा रहा है। शिक्षा में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से छात्र भविष्य के लिए टेक्नोलॉजी में बेहतर बन रहे हैं। इसी क्रांति के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से परिचित हो रहे है।

8. मेडिकल टेक्नोलॉजी/Medical Technology में विकास। 
ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहाँ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने जगह ना बनाई हो। IT ने मेडिकल या चिकित्सा क्षेत्र को बहुत ही विकसित और बेहतर बनाया है। आज ऐसी बहुत सी मेडिकल हेतु मशीनें हैं जिनसे स्वास्थ्य की विभिन्न समस्याओं का पता आसानी सेलगाया जा सकता है। उन्नत टेक्नोलॉजी की मदद जटिल से जटिल ऑपरेशन को आसान बनाया जा रहा है। बिमारियों के विभिन्न प्रकार के परीक्षण या जाँच इसी तकनीक के माध्यम से विकसित हो पाई है।

9. अर्थव्यवस्था/Economy में विकास। 
टेक्नोलॉजी ने किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने और बेहतर करने में बहुत योगदान दिया है। आज  टेक्नोलॉजी के कारण बहुत से उद्योग, कंपनियां चल रही है, जो बहुत से लोगों को नौकरी के अवसर प्रदान कर रही हैं, उनके लिए आय का श्रोत बन रही हैं। टेक्नोलॉजी के विकासके साथ ही नई Job विकसित हो रही हैं।

10. रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी/Robotics Technology में विकास।
रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी में रोबॉट का निर्माण, डिजाइन, प्रोग्राम करना और इनको उपयोग करना शामिल होता है, और ये सभी टेक्नोलॉजी के विकास के कारण ही सम्भव हो पाया है। रोबोट्स/Robots या ऑटोमैटिक मशीनों का उपयोग बड़े उद्योगों जैसे ऑटोमोबाइल क्षेत्र, मशीनरी उत्पादन में और अन्य बहुत सी जगहों पर किया जा रहा है। इस टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा ये है कि रोबॉट किसी कार्य को तेज गति से, बार-बार और बिना थके और सटीकता से कर सकते हैं। रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी के द्वारा भारी काम को करना बहुत ही आसान हो गया है।
11. कृत्रिम बुद्धिमत्ता/Artificial Intelligence के क्षेत्र में विकास। 
AI/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उद्देश्य ऐसी स्मार्ट मशीनों का विकास करना है जो सभी काम मनुष्य की तरह कर सकें, इनमे कंप्यूटर, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का निर्माण करना है, जो मनुष्य के दिमाग की तरह अपनी सूझबूझ से कोई भी निर्णय लेकर किसी काम को पूरा कर सके। आजकल AI टेक्नोलॉजी पर आधारित बहुत से उपकरण और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर मौजूद है, जो बहुत ही बुद्धिमत्ता से किसी कार्य को करते हैं। AI का उपयोग बहुत से उद्योगों और बिजनेस में किया जा रहा है, तकनिकी विशेषज्ञों के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी/AI Technology भविष्य में बहुत ज्यादा विकसित और प्रचलित होने वाली है।  इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/IT क्या है? What is Information Technology? in Hindi

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के नुकसान/Disadvantage Of Information Technology 
टेक्नोलॉजी ने हमारे काम को सरल तो बना दिया है, लेकिन हमें इसमें कुछ एहतियात बरतने की भी जरुरत होती है। देखिये कोई भी चीज हो उसके साथ फायदे और नुकसान दोनों जुड़े होते हैं, ऐसा ही इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ भी है। Information Technology हमारे दिमाग पर अच्छा और बुरा दोनों प्रकार का असर डालती है, ये हमारे ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरीके से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। किसी भी चीज का इस्तेमाल अगर संतुलित तरीके से किया जाये तो वो बहुत का लाभदायक होता है। टेक्नोलॉजी का उपयोग एक सीमा के अंदर रहकर ही करना चाहिए, अगर हम इन सीमाओं को लाँघ देंगे तो टेक्नोलॉजी हमारे लिए बहुत ही हानिकारक बन सकती हैं।
  1. आजकल लोग छोटे से छोटा काम करने के लिए भी टेक्नोलॉजी पर निर्भर हो रहे है, जिसके कारण बहुत से लोगों में आलस की प्रवृति बढ़ रही है। 
  2. टेक्नोलॉजी ने जितना हमारे जीवन को सुविधाजनक बनाया है, इसका इतना ही बड़ा योगदान हमारे स्वास्थ्य को खराब करने में है। कंप्यूटर और स्मार्टफोन के अत्यधिक प्रयोग से कई स्वास्थ्य सम्बंधित दुष्परिणाम जैसे अनिंद्रा, तनाव, आंखों की कमजोरी बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं। 
  3. टेक्नोलॉजी के कारण डाटा में किसी एक गलती के कारण बहुत से लोगों की निजी और गोपनीय जानकारियां सार्वजनिक हो जाती है। ये जानकारी अगर  गलत लोगों के पास पहुँचने पर वो इनका गलत रूप से उपयोग कर सकते हैं। 
  4. टेक्नोलॉजी के विकास के कारण लोग इंटरनेट को गलत तरीके से गलत चीजें देखने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके कारण लोगों के दिमाग के ऊपर गलत प्रभाव पड़ रहा है, इसके कारण क्राइम में भी बढ़ोतरी हो रही है। बहुत से लोग नकारात्मक इरादे के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। 
  5. टेक्नोलॉजी की लत के कारण लोग अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे है, आजकल लोग सोशल मीडिया, मेसेजिंग, ऑनलाइन गेम्स आदि पर बहुत ज्यादा समय बिता रहे हैं, जिसके कारण उनको इनकी आदत लग जाती है, और वो सही समय पर जरुरी काम भी नहीं कर पाते। ज्यादातर कम उम्र के बच्चे इसकी ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, जिसके कारण वो अपनी पढाई पर ध्यान ही नहीं दे पाते। विद्यार्थियों का ध्यान भटकाने का यह एक प्रमुख जरिया बन गया है। 
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर इससे सम्बंधित आप कोई सलाह या सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप हमारे दूसरे आर्टिकल के लिए हमें सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। आप हमें कमेंट करके बता भी सकते हैं कि आपको किसी विषय पर हमारी वेबसाइट पर जानकरी चाहिए, हम जल्द से जल्द वो जानकारी हमारी वेबसाइट पर आपके लिए उपलब्ध करने की कोशिश। हमरी इस जानकारी को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद  


Join us :
My Facebook :  Lee.Sharma
My YouTube : LS Home Design

हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad