माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है/What is Microsoft Windows?
Saturday, September 26, 2020
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है/What is Microsoft Windows?
क्या आपने कभी सोचा है, की जिस कंप्यूटर पर आप काम कर रहे हैं, वो किसके बेस पर चल रहा है? यहां पर मेरा मतलब Hardware से नहीं है, इसके अलावा भी कुछ है, जो कंप्यूटर और आपके बीच तालमेल को बेहतर बनाता है। हो सकता है आजकल कुछ लोग दूसरा Operating System यूज़ करते हो, लेकिन ज्यादातर लोग विंडोज बेस्ड कंप्यूटर ही इस्तेमाल करते हैं। अब सवाल आता है कि विंडोज/Windows क्या है?
दरअसल Windows एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे Microsoft कंपनी द्वारा डिवेलप किया गया है। आपने भी जरूर कहीं न कहीं बहुत बार Windows का नाम सुना होगा। कंप्यूटर के क्षेत्र में तो ये बहुत ही पॉपुलर नाम है। लेकिन फिर भी अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो चलिए में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दे देता हूँ।
MS Windows kya hai in Hindi
OS क्या होता है? in Hindi
OS जिसे Operating सिस्टम कहा जाता है, Windows कंप्यूटर के लिए बनाया गया पहला ऑपरेटिंग सिस्टम था, जो आज भी दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। OS एक प्रकार का System Software होता है जो कि किसी भी Device को Run करने के काम आता है। शुरुआत में विंडोज का इस्तेमाल सिर्फ कंप्यूटर में ही किया जाता था, लेकिन आज के जमाने मे इसका इस्तेमाल मोबाइल OS के रूप में भी किया जाता है, लेकिन मोबाइल के लिए Windows OS ज्यादा प्रचलित नहीं हुआ।
विंडोज़ क्या है/What is Windows in Hindi
जैसा कि मैं आपको ऊपर बता चुका हूँ कि Windows एक OS है, जिसे Microsoft Corporation द्वारा 1985 में कंप्यूटर के लिए विकसित किया गया था। Microsoft Widows एक प्रकार का GIOS/Graphical Interface Operating System है। ये ऑपरेटिंग सिस्टम अपने बेहतरीन ओर User Friendly Graphical Display ओर दूसरे Features की वजह से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मशहूर है। Windows के आने से पहले सभी कंप्यूटर सिस्टम DOS/Disk Operating System की Command से ही काम करते थे। माइक्रोसॉफ्ट अपने OS के बारे में यही विचार रखता था कि उनका ये OS एक ऐसा शब्द हो जिसे हर किसी के लिए याद रखना आसान हो, ओर जो जिसे हर कोई किसी न किसी रूप में घर मे इस्तेमाल करता हो, साथ ही GUI Interface को भी सही तरीके से Define करता हो। ये OS Multiple Task को ओर Multiple Windows को अलग-अलग से ओपन करने में भी सक्षम था। इसी कारण से ही Microsoft ने इस OS का नाम Windows रखा। विंडोज की विशेषताएं बहुत सी हैं। Microsoft Windows के 1985 से लेकर अब तक बहुत से Version आ चुके हैं, जिनके बारे में हम आपको अगली पोस्ट में विस्तार से बताएंगे।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर इससे सम्बंधित आप कोई सलाह या सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप हमारे दूसरे आर्टिकल के लिए हमें सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। आप हमें कमेंट करके बता भी सकते हैं कि आपको किसी विषय पर हमारी वेबसाइट पर जानकरी चाहिए, हम जल्द से जल्द वो जानकारी हमारी वेबसाइट पर आपके लिए उपलब्ध करने की कोशिश। हमारी इस जानकारी को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद
हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :
Tags
# computer
# OS
# software
# Technology
# जानकारी
About Lee.Sharma/Sunil
दोस्तो नमस्कार मैं सुनिल/ली. शर्मा हमारे इस वेब पोर्टल का Technical Author और Founder हूँ। मेरा इस वेबसाइट को चलाने का मकसद है कि मैं लोगों को कंप्यूटर और आधुनिक जमाने की डिजिटल टेक्नोलॉजी के बारे में हर प्रकार की जानकारी दूँ, ताकि लोग आधुनिक तकनिकी के बारे में और ज्यादा जान सकें, मैं आप सभी से भी प्रार्थना करूँगा की आप लोग भी हमारे इस मुहीम से जुड़ें और अन्य दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ हमारे आर्टिकल शेयर करें। मैं YouTube पर भी एक चैनल चलाता हूँ जहाँ पर आप किसी भी प्रकार के कंप्यूटर के सामान्य सॉफ्टवेयर से लेकर एडवांस लेवल के 3D सॉफ्टवेयर को सिख सकते हैं।
जानकारी
Tags
computer,
OS,
software,
Technology,
जानकारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Advertisement
About Me
Featured Post
5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...
Advertisement
Contact Form
Wikipedia
Search results
No comments:
Post a Comment