डिजिटल टेक्नोलॉजी क्या है/What is Digital Technology?
Digital शब्द आज के जमाने को Represent करता है, अमूमन आम और दैनिक जीवन मे हम किसी न किसी कार्य के लिए Digital Technology का इस्तेमाल करते ही हैं। हमारे चारों तरफ इस टेक्नोलॉजी का ताना बाना बना हुआ है, कुछ Physical रूप में है और कुछ Virtual रूप में हैं। वास्तविकता में अगर हम इसको देखें तो Digital Technology के कारण हमारे बहुत से कार्यों को गति मिल गयी है। आज की पोस्ट में हम आपको इस टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार के साथ बताएंगे कि डिजिटल टेक्नोलॉजी क्या है? और किस तरह इस टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन पर अधिकार कर लिया है। दरअसल Digital Technology आज पूरे सिस्टम या कार्य व्यस्था की रीढ़ की हड्डी है, क्योंकि आज हर क्षेत्र में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है, चाहे कोई सरकारी कार्यालय हो, रेल, वायुयान, या सामाजिक मैत्री, हर जगह इसका भरपूर इस्तेमाल हो रहा है।
डिजिटल टेक्नोलॉजी क्या है/What is Digital Technology?
Digital Technology को आप इस प्रकार से समझ सकते हैं कि आज हमारे समाज, देश या सम्पूर्ण विश्व की जो तरक्की हुई है, वो सब इसी टेक्नोलॉजी की देन हैं। डिजिटल टेक्नोलॉजी एक प्रकार की संचार प्रणाली है, जिसने पूरे विश्व को एक जगह पर एकत्रित कर दिया है। इस टेक्नोलॉजी में वो सभी फिजिकल/Physicalओर वर्चुअल/Virtual माध्यम शामिल होते हैं जो किसी भी तरीके से संप्रेषण करने में सक्षम होते हैं। इसमे एक सामान्य मोबाइल से लेकर सुपर कंप्यूटर तक शामिल होते हैं। Internet डिजिटल टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा उदहारण है, जब से इंटरनेट के विकास ने गति पकड़ी है तब से इस टेक्नोलॉजी ने पूरे विश्व मे हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना ली है।
Internet ने जहां हमे Social Media पर बहुत ही करीब ला दिया है, वहीं किसी भी तरह की सरकारी जानकारी या सुविधा को भी डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से जन-जन तक पहुंच दिया है। अब हम घर बैठे किसी भी तरह की जानकारी Google से प्राप्त कर सकते हैं, किसी भी तरीके का Online आवेदन कर सकते हैं, किसी भी तरह की Ticket Book कर सकते हैं, ओर हमारा सारा Banking का काम इसी टेक्नोलॉजी के द्वारा एक क्लिक से सम्भव हो पाया है। E-Book, E-Commerce सभी कुछ डिजिटल टेक्नोलॉजी के कारण ही सम्भव हो पाया है। आज हम ऑनलाइन कोई भी किताब पढ़ सकते हैं, ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं। असल मे Digital Technology ने पूरे विश्व को समेटकर हमारी जेब मे रख दिया है।
डिजिटल टेक्नोलॉजी के लाभ
1. इससे किसी भी तरीके की जानकारी हमे सुलभ रूप से उपलब्ध हो जाती है।
2. इसके कारण हमारे समय और पैसे दोनो की बचत हो जाती है।
3. इसके कारण हम अपने ज्यादातर काम खुद ओर घर से ही कर सकते हैं, इसमे किसी दूसरे व्यक्ति को ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती।
4. इसका इस्तेमाल हम 24 घण्टे सातों दिन कर सकते हैं। कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर।
5. इसके कारण कुछ नए रोजगारों का भी दायरा बढ़ गया है, क्योंकि टेक्नोलॉजी के जानकार लोग इससे अपना व्यवसाय बढा सकते हैं।
डिजिटल टेक्नोलॉजी के नुकसान
1. इसका ज्यादा इस्तेमामल हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है।
2. इसके इस्तेमाल के लिए हमे किसी न किसी तरीके के डिजिटल उपकरण पर निर्भर रहना पड़ता है।
3. इसका इस्तेमाल हम तभी सही रूप से कर सकते हैं, जब संचार व्यस्था सही और सुचारू रूप से काम कर रही हो।
/>
No comments:
Post a Comment