Primary ओर Secondary Memory क्या होती है, ओर इनमे क्या अंतर होता है? - LS Home Tech

Sunday, May 23, 2021

Primary ओर Secondary Memory क्या होती है, ओर इनमे क्या अंतर होता है?

Primary ओर Secondary Memory क्या होती है, ओर इनमे क्या अंतर होता है?

नमस्कार, स्वागत है आपका हमारे Web ब्लॉग LSHOMETECH पर। यहां आपको Computer Technology ओर Education से जुड़ी हर एक Update से संबंधित जानकारी मिल जाएगी। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने ब्लॉग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को टेक्नोलॉजी की जानकारी उपलब्ध करवा सकें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Computer की "Primary ओर Secondary मेमोरी क्या होती है और इनमे अंतर क्या होता है" के बारे में पूरे विस्तार के साथ जानकारी देंगे। पूरी जानकारी के लिए कृपया आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। What is Primary and Secondary Memory, and what is the difference between them?

Primary and secondary memory

Computer की Primary ओर Secondary Memory क्या होती है, ओर इनमे क्या अंतर होता है?

सबसे पहले आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि मेमोरी/Memory क्या होती है। आपने आजकल इस्तेमाल होने वाले हर डिवाइस के बारे में इस शब्द का इस्तेमाल जरूर सुना होगा, की आपके मोबाइल की मेमोरी कितनी है, या आपके Computer/Laptop/Tablets इत्यादि की मेमोरी कितनी है। मेमोरी वो स्थान होता है जहां पर हम किसी भी तरीके का डाटा/Data स्टोर कर सकते हो। यहां हम बात कर रहे है Computer Memory की, तो आपको ये बता दें कि कंप्यूटर मेमोरी को दो भागों में बांटा गया है। जिनको हम प्राइमरी/Primary ओर सेकेंडरी/Secondary मेमोरी के नाम से जानते हैं। हिंदी में इनको प्रार्थमिक ओर द्वितीयक संग्रहक कहते हैं।

कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी किसी भी System की Main Memory होती है, जिसे Auxiliary Memory भी कहा जाता है, जहां पर वर्तमान में Process हुआ Data रखा होता है, ओर ये तब तक रहता है, जब तक आपका कंप्यूटर चालू रहता है। कंप्यूटर के बन्द होते ही ये मेमोरी Format हो जाती है। कंप्यूटर की सेकेंडरी मेमोरी में स्थायी रूप से किसी भी तरह के Data को संग्रहित किया जाता है। कंप्यूटर के बन्द या चालू होने पर इसमे डाटा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। What is Computer Memory? 

Primary ओर Secondary Memory में मुख्य अंतर।

1. Computer की Primary Memory को CPU द्वारा सीधे Access किया जाता है, जबकि Secondary Memory को CPU के द्वारा सीधे ही Access नहीं किया जा सकता।

2. Primary Memory के अंदर से Data को बहुत ही तेजी के साथ Copy ओर Access किया जाता है, जबकि Secondary Memory में ऐसा करने में समय लग जाता है।

3. Primary Memory एक तरह से Volatile मेमोरी होती है, जबकि Secondary मेमोरी Non-Volatile मेमोरी होती है। वोलेटाइल मेमोरी से हमारा अभिप्राय ये है कि ये मेमोरी तभी तक काम करती है जब तक आपका कंप्यूटर चालू होता है। किसी भी तरह से Power Fail हो जाने पर इसका डाटा तुरंत Format हो जाता है।

4. Primary Memory में Semiconductor का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण इनकी Storage Capacity काफी सीमित मात्रा तक ही होती है। जबकि Secondary Memory के अंदर Mechanical ओर Electric ओर Magnetic पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, ओर इनकी Storage Capacity भी ज्यादा होती है।

5. Primary Memory टेक्नोलॉजी के हिसाब से काफी महंगी होती है, जबकि Secondary Memory इसके विपरीत काफी सस्ती होती है।

6. किसी भी Computer की Primary Memory फिक्स होती है, जबकि Secondary मेमोरी को Fix या Remove किया जा सकता है।

7. Primary Memory को Data Bus के द्वारा Access किया जाता है, जबकि Secondary Memory को Input-Output चैनल के द्वारा Access किया जाता है।

8. कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी Internal होती है, जो RAM, ROM और EPROM होती है, जबकि सेकेंडरी मेमोरी External भी होती है, जिसमे Hard Disk , SSD और M.2 होती है।

आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी"Primary ओर Secondary Memory क्या होती है, ओर इनमे क्या अंतर होता है?"पसंद आयी होगी। अगर इससे सम्बंधित आप कोई सलाह या सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप हमारे दूसरे आर्टिकल के लिए हमें सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। आप हमें कमेंट करके बता भी सकते हैं कि आपको किसी विषय पर हमारी वेबसाइट पर जानकरी चाहिए, हम जल्द से जल्द वो जानकारी हमारी वेबसाइट पर आपके लिए उपलब्ध करने की कोशिश। हमारी इस जानकारी को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद  

Join us :
My Facebook:  Lee.Sharma
My YouTube: LS Home Design

हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad