प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना क्या है? Pardhanmantri sharmyogi mandhan pension yojana. - LS Home Tech

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना क्या है? Pardhanmantri sharmyogi mandhan pension yojana.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना क्या है? Pardhanmantri sharmyogi mandhan pension yojana.
दोस्तों नमस्कार आपको हमारे इस वेब पोर्टल पर Technology और Education से सम्बंधित लेख पढ़ने को मिलेंगे, साथ ही हम ऐसे आर्टिकल भी लिखते हैं जो आम आदमी के लिए काम के होते है किसी भी सरकारी योजना से सम्बंधित। आज हम भारत सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे। इस योजना के तहत आप 3,000 रुपये पेंशन कैसे पा सकते हैं, इस पैंशन को पाने के लिए सरकार द्वारा क्या नियम और शर्ते रखी गई है। 

Pardhanmantri sharmyogi mandhan pension yojana.

केंद्र सरकार ने बजट 2019 में "प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना" की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मासिक 3,000 रुपये का पेंशन देना है। यह योजना 15 फरवरी 2019 से शुरू भी हो चुकी है। आपको इस योजना का फायदा उठाने के लिए कितनी रकम/पूंजी का योगदान करना होगा ये आपकी आयु के हिसाब से तय होगा किया जायेगा। इस योजना के लाभार्थी की रकम के बराबर ही सरकार उनके खाते में अपनी तरफ से करेगी योगदान। 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का फायदा कोन उठा पायेगा। 
असंगठित क्षेत्र(जो लोग खुली दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं, या अपना कोई खुला काम करते हैं) में काम करने वाले श्रमिकों के लिए बजट 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (PM-SYM) पेंशन स्कीम की घोषणा की गई थी। इस स्कीम को अपनाने वाले लोगों के 60 साल के होने पर उन्हें 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी। किसी कारण अगर पेंशन लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो रकम/पूंजी उनके जीवनसाथी/पत्नी को भी मिलने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत लाभार्थी अपने खाते में जितने का योगदान करेगा ये जितनी पूंजी जमा करवाएगा, सरकार भी उसके खाते में अपनी तरफ से उतनी ही रकम का योगदान करेगी। इस योजना का फायदा उठाने के लिए निम्नांकित शर्तें पूरी करनी होगी, तभी आप इस योजना का फायदा उठा सकेंगे।
  • आप किसी भी असंगठित क्षेत्र में काम करते हों।
  • आपकी आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आपकी मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
किसी भी संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति या कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), नैशनल पेंशन स्कीम (NPS) या राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) के सदस्य या आयकर का भुगतान करने वाले लोग इस स्कीम के लिए योग्य नहीं हैं।

इस योजना में पंजीकरण के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए।
  • आधार कार्ड/राशन कार्ड/पहचान पत्र इत्यादि 
  • बचत खाता/जन-धन खाता, आईएफएससी/IFSC कोड सहित 
  • मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए पंजीकरण कैसे करवाएं। 
यदि आप भी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत खाता खोलने के इच्छुक हैं, तो यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको करना क्या है। खाता खोलने की पूरी जानकारी आपको  EPF/इपीएफ की वेबसाइट और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से भी प्राप्त हो जाएगी। यहीं से आप इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी करवा सकते हैं। 
  1. इस स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी/CSC केंद्र जाना पड़ेगा। आप अपने साथ आधार कार्ड, बैंक का पासबुक और मोबाइल फोन ले जाना न भूलें। आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपके बचत खाता/बैंक पासबुक पर आईएफएससी/IFSC कोड अंकित होना चाहिए।
  2. वैसे तो आजकल हर गाँव/शहर में CSC मौजूद है, फिर भी आपको इनके बारे में और जानकारी लेनी हो तो आप ईपीएफ/EPF इंडिया की वेबसाइट पर आप अपने नजदीकी सीएससी सेण्टर का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा, एलआईसी/LIC  के ब्रांच ऑफिस, ईएसआईसी/ESIC , ईपीएफओ/EPFO या केंद्र तथा राज्य सरकार के लेबर ऑफिस जाकर भी अपने नजदीकी सीएससी सेंटर का पता लगा सकते हैं।
  3. कॉमन सेंटर पर आपको ऑटो-डेबिट फैसिलिटी के लिए सहमति/Agreement फॉर्म के साथ-साथ स्व-प्रमाणित फॉर्म जमा करना होगा। दोनों ही फॉर्म आपको सीएससी/CSC पर मिल जाएंगे। सीएससी पर मिले फॉर्म में आपको आपके आधार कार्ड और बैंक पासबुक पर अंकित जानकारी को भरना होगा। जब फॉर्म पर आपका  पूरा विवरण वेरिफाई हो जायेगा, तब आपके मोबाइल पर एक वन टाअम पासवर्ड/OTP आएगा। इसको डालने के बाद आपका फार्म पूरा हो जायेगा। 
  4. सीएससी केंद्र पर पंजीकरण पूरा होने पर योजना के तहत एक ऑनलाइन पेंशन नंबर जेनरेट होगा। सीएससी आपको पेंशन स्कीम कार्ड का एक प्रिंट आउट देगी। पेंशन स्कीम कार्ड में आपका नाम, पेंशन शुरू होने की तारीख, मासिक पेंशन राशि, पेंशन अकाउंट नंबर सहित कई और जानकारियां अंकित होंगी।
इसके लिए आपको कितनी रकम जमा करवानी होगी।
इसके लिए आपको कितनी रकम जमा करनी है, ये आपकी आयु से तय होगा, इसमें जो राशि तय होगी, वही आपको 60 साल का होने तक अदा करनी होगी। पहले सब्सक्रिप्शन/subscription  अमाउंट/पूंजी  को छोड़कर तमाम रकम आपके बचत खाते से मासिक आधार पर कटेगी। आपको पहला सब्सक्रिप्शन नकद में जमा कराना होगा। इसके बाद आपके 60 साल का होने तक रकम खाते से अपने आप कटती जाएगी। इसके लिए आपके कहते में तय रकम मौजूद होनी चाहिए। 

हमारे और आर्टिकल पढ़ने के लिए मोबाइल में हमारी पोस्ट ओपन करने के बाद सबसे निचे View Web Version पर क्लीक करें, ताकि आप हमारे बाकि की पोस्ट भी पढ़ सकें।
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकरी अच्छी लगी तो, इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे तथा इस आर्टिकल संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें जरूर लिखें।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad